अब आपको भी मिल जाएगी मनचाही गर्लफ्रैंड, बस खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपये, लड़की के साथ नहीं कर सकते ये काम

Now you will also get desired girlfriend, just have to spend only this much money, you cannot do this work with a girl

 
अब आपको भी मिल जाएगी मनचाही गर्लफ्रैंड, बस खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपये, लड़की के साथ नहीं कर सकते ये काम

कई परिवारों में अभिभावक अपने बेटे या बेटी के लिए अच्छे साथी की तलाश में किसी भी हद से गुजर जाने को तैयार रहते हैं।

ऐसे परिवारों में वहां के कुंवारे लड़के-लड़कियों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अपने पड़ोसी देश चीन में भी कई परिवारों का यही हाल है।

इसके लिए अभिभावक बाहर परिवार से दूर रहने वाले बच्चों को अपने महिला/पुरूष मित्रों को साथ लाकर उनके साथ इस त्योहार का आनंद उठाने का दबाव बनाते हैं। ये दवाब अनेक युवाओं के लिए परेशानी का सबब होता है।


इसलिए अब चीन के कुंवारों ने इससे बचने का एक अस्थायी तरीका निकाला है। वो है किराये की महिला/पुरूष मित्र की व्यवस्था करना। इसके लिए उन्हें ज्यादा सिर खपाने की आवश्यकता नहीं होती।

उन्हें बस ये करना होता है कि ऑनलाइन होकर ताओबाओ (ई-बे का चीनी संस्करण) खोलना होता है और इस तरह की सेवा प्रदान करने वाले विभिन्न विक्रेताओं के पास उपलब्ध विकल्पों में से किसी का चुनाव करना होता है।

अपने ग्राहकों के मांगों की पूर्ति के लिए ऑनलाइन विक्रेता अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं और उनकी सहमति के बाद वो अपने ग्राहकों से मिलते हैं।

उनसे मिलने के बाद वो उन सभी क्रिया-कलापों को करते हैं जिससे वो वास्तविक जोड़ों की तरह दिख सकें। वो ग्राहकों के परिवार के सामने कोई भी ऐसा काम नहीं करते जिससे उन का भेद खुल जाये।