आ गया वीडियो गेम वाला मोबाइल कवर, फोन की बैटरी खत्म होने के बाद भी होगा टाइम पास

Video game mobile cover has arrived, time will pass even after the phone's battery is over

 
Video game mobile cover has arrived, time will pass even after the phone's battery is over

Autbye Gameboy Case: हर स्मार्टफोन का अपना एक अलग कवर होता है. आज हम आपको एक ऐसा गजब का कवर दिखाएंगे जिसमें आप गेम खेल सकते हैं. असल में इसमें एक वीडियो गेम कंसोल लगाया गया है. आम कवर और इस कवर में फर्क सिर्फ इतना होता है कि यह वीडियो गेम के साथ आता है.

पावर बैंक वाले स्मार्टफोन कवर्स के अलावा मार्केट में एक और तरह का कवर मौजूद है जो बेहद ही खास है क्योंकि इसके पिछले हिस्से में एक ऐसा डिवाइस लगाया गया है जो बच्चों से लेकर एडल्ट्स तक सभी को पसंद आएगा. इस स्मार्टफोन कवर की डिमांड काफी ज्यादा है.

Buy Gameboy Case for iPhone, Autbye Retro 3D Phone Case Game Console with  36 Classic Game, Color Display Shockproof Video Game Phone Case for iPhone  (for iPhone 6/6s/7/8, Pink) Online at Lowest

Autbye Gameboy Case की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसकी कीमत 6,043 रूपए है. अगर आप ये थोड़ा सस्ता लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इसे और कम दाम में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत भी थोड़ी सी ज्यादा है लेकिन इसके पीछे जो डिवाइस लगा है यह बढ़ी हुई कीमत उसी की वजह से थोड़ी सी ज्यादा हो जाती है.

Gameboy Case 

इसके पिछले हिस्से में एक वीडियो गेम कंसोल लगाया गया है. इसमें रेट्रो 3D गेम लगाया गया है जो आज से तकरीबन 10 साल पहले तक खूब पॉपुलर हुआ करता था. इस कवर में 36 रेट्रो गेम्स दिए गए हैं जिन्हें यूजर्स खेल सकते हैं. इसकी विजिबिलिटी भी काफी अच्छी है. इस वीडियो गेम में कलर डिस्प्ले दिया गया है जो बच्चों समेत बड़ों को भी काफी पसंद आएगा.