Chandauli News: चन्दौली में काला धान का मामला, पैसा नहीं मिला तो कराएंगे मुकदमा

 
google-new-icon

चन्दौली। खबर जनपद चंदौली से है,जहा किसानों के काला धान को लेकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने नवीन मंडी में प्रेस वार्ता किया बताया कि किसानों का लगभग 400 कुंतल काला धान बिक चुका है। 


लेकिन किसानों को भुगतान नहीं किया गया है,उन तमाम किसानों को एक सप्ताह के अंदर भुगतान करना जिला प्रशासन सुनिश्चित करें।


बताया कि बाकी बचे हुए काला धान की खरीद क्रय केंद्रों के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को लंबी दूरी तय कर नवीन मंडी न आना पड़े,वहीं पूर्व विधायक ने चेताया कि अगर किसानों के बीके काला धान का एक हफ्ते के अंदर पैसा नहीं मिला तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।