Chandauli News: चन्दौली में सामुदायिक शौचालय बना शो पीस, विधायक सुशील सिंह ने किया था उद्धाटन
चंदौली।जिले के खडान गांव में सामुदायिक शौचालय बना शो पीस। इस शौचालय को बने करीब 1 वर्ष से ऊपर हो गए हैं। लेकिन यह शौचालय कभी भी खुलता नहीं है।
आज तक केयरटेकर कभी भी यहां बैठा नहीं मिला है और यहां पर घास जंगल की तरफ फैली हुई है। गांव के आदमी शौच के लिए खेतों में जाने पर मजबूर हैं। यह शौचालय आज तक कभी खुल नहीं और ना ही कोई देखने आया कि शौचालय कब खुलता है कब बंद होता है।
और ना ही वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था है। गांव के लोग डर के मारे उधर जाते नहीं हैं कि जहरीले जंतु कब किधर से घूमते हुए नजर आ जाए कोई ठिकाना नहीं है। अगर यह शौचालय प्रतिदिन खुलता तो गांव के आदमी को शौच के लिए खेत में नहीं जाना पड़ता और ना ही रोड के किनारे भी आदमी शौच करने के लिए मजबूर होता।
आपको बता दें कि इस सामुदायिक शौचालय पर एक बोर्ड लगा है जिसपर विधायक सुशील सिंह का नाम अंकित है।