Chandauli News: यूपी का पहला जिला बना चन्दौली, जिलाधिकारी ने ई-आफिस का किया शुभारंभ

 
Chandauli News: यूपी का पहला जिला बना चन्दौली, जिलाधिकारी ने ई-आफिस का किया शुभारंभ

Chandauli News: चन्दौली। चंदौली डीएम निखिल टी फूंडे ने ई ऑफिस का शुभारम्भ किया। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में इसका शुभारभ किया गया। जिलाधिकारी ने रिमोट दबाकर ई-ऑफिस का शुभारम्भ किया है।


 

डीएम ने बताया की इसके शुभारंभ में फाइलों के मैन्युअल वर्क में कमी आएगी। वहीं जिलाधिकारी ने कहा को चन्दौली उत्तर प्रदेश में पहला जिला है जहां कलेक्ट्रेट के साथ तहसीलों में ई ऑफिस का शुभारम्भ किया गया है। इससे पहले उतर प्रदेश के कन्नोज और ललितपुर में ई ऑफिस का शुभारम्भ किया गया था।