Chandauli News: चन्दौली जिलाधिकारी का शख्त आदेश, स्कूल कॉलेज के आसपास न बिके नशीला पदार्थ

 
Chandauli News: चन्दौली जिलाधिकारी का शख्त आदेश, स्कूल कॉलेज के आसपास न बिके नशीला पदार्थ

Chandauli News: चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं NCORD नाश मुक्ति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सबको निर्देशित करते हुवे कहा कि नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाये। लोगो के बीच इसका व्यापक प्रचार- प्रसार बैनर पोस्टर नुक्कड़ नाटक तथा अन्य माध्यमों से कराया जाय। स्कूल कालेजों में संस्थाओं के माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाए।

स्कूल व कालेजों के आस- पास पान,सिगरेट तम्बाकू सहित अन्य नशा की बस्तुओ की बिक्री होने से रोका जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करे,अगर कही पे कोई मामला संदिग्ध हालात में दिखाई पड़ते है तो अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुवे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अभय  कुमार पाण्डेय,उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।