Chandauli News: चन्दौली में 17 पुलिस कर्मियों का तबादला, कोई गया थाने तो किसी को मिली पुलिस चौकी की जिम्मेदारी
Chandauli News: चन्दौली। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए मंगलवार शाम को 17 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस तबादले में सदर कोतवाली चन्दौली थाने में सबसे अधिक 4 नए दरोगा नियुक्त किए गए हैं। जबकि सैयदराजा, सकलडीहा व कंदवा थाने पर 2 – 2 नए दरोगा नियुक्त किए गए हैं। वहीं धीना, बबुरी, मुगलसराय, इलिया थाने पर 1 – 1 नए दरोगा नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जलीलपुर, मझगांवां व ताराजीवनपुर के चौकी प्रभारी बदल दिए गए हैं।
किसको कहाँ मिली नई तैनाती
आपको बता दें कि अंगद सिंह, जगतधारी सिंह, सुभाष पांडे व चंद्रावती देवी को चंदौली थाने में नई नियुक्ति मिली है। उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद व दिलीप श्रीवास्तव को सैयदराजा थाना में नियुक्त किया गया हैं।
अरविन्द कुमार सिंह व राधा कृष्ण यादव को कंदवा थाना में नई नियुक्ति मिली है। उप निरीक्षक शमसुद्दीन व गणेश राय को सकलडीहा थाने में नई नियुक्ति मिली है। इनके अलावा उपनिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्र को धीना थाना, गंगाधर मौर्य को बबुरी थाना, सुरेन्द्र नाथ सिंह को इलिया थाना व मो अरशद को मुगलसराय थाने में बतौर उपनिरीक्षक नई नियुक्ति मिली है।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने जिन 3 चौकियों पर नए चौकी प्रभारी नियुक्त किए हैं उनमें राजेश कुमार राय को ताराजीवनपुर का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं मनीष कुमार सिंह को जलीलपुर का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि खन्दुराम भारती को मझगांवा का नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।