Chandauli Samachar: चन्दौली में दो दिनों में 343 वाहनों का चालान, नाम, पद, कद नहीं सिर्फ नंबर ही पहचान

Chandauli Samachar: Challan of 343 vehicles in two days in Chandauli, name, position, height and not only number identified.
 
Chandauli Samachar: चन्दौली में दो दिनों में 343 वाहनों का चालान, नाम, पद, कद नहीं सिर्फ नंबर ही पहचान

Chandauli Samachar: सड़क पर गाड़ी चलेगी तो आपका नाम पद कद संप्रदाय जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि यातायात विभाग द्वारा वाहनों के लिए तय की गई हद के अनुसार और वह है स्पष्ट साफ एवं निश्चित मानक की नंबर प्लेट। इन मानकों का उल्लंघन करते हुए जो भी वाहन सड़क पर दौड़ता हुआ मिला उसको पुलिस ने नियमों का पाठ पढ़ाते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही की।


 पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में सुरक्षा एवं शहर में सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए जनपद के समस्त थानो/चौकी व ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो दिवसीय अभियान के तहत की गई कार्यवाही जिसमें 343 वाहनों का चालान करके 1086500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 


यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए दो दिवसीय विशेष अभियान में  पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन/नोडल यातायात के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में प्रभारी यातायात मय टीएसआईगण के दिनांक- 17.9.2023 व 18.9.2023 को जाति सूचक, पद सूचक, संप्रदाय सूचक या  अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र का प्रयोग करने वाले वाहनों  के विरुद्ध जनपद चंदौली में विभिन्न स्थानों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी जिसमें कुल - 343 वाहनों का चालान किया गया तथा 1086500 रू का जुर्माना किया गया और हिदायत दी गयी कि जाति सूचक, पद सूचक, संप्रदाय सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र वाहन से नहीं हटाने पर सीज की कार्यवाही की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें, यातायात नियमों का पालन कर किसी भी कारवाई से बचें, यह कारवाई आपको आर्थिक चोट देने के लिए नहीं बल्कि समाज में एकरूपता लाने और नकारात्मकता दूर करने के लिए आवश्यक है।

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.