Chandauli News: चन्दौली में 68 जोड़ों का होगा सामूहिक, आज है बरहनी ब्लॉक की बारी

 
Chandauli News: चन्दौली में 68 जोड़ों का होगा सामूहिक, आज है बरहनी ब्लॉक की बारी

Chandauli News: चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकास खंड बरहनी ब्लाक परिसर में दिनांक 23.11.2023 को मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में 68 जोड़ों की शादी होना सुनिश्चित है। विकास खंड बरहनी ब्लाक परिसर में शादी की तैयारियां पूरी कर दिया गया है।

 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, प्रमुख क्षेत्र पंचायत बरहनी, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विकास खंड बरहनी के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम सुबह प्रारंभ होगा।


जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/ प्रभारी खंड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर 35 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। कपड़े-बर्तन आदि के लिए 10 हजार रुपये और सामूहिक विवाह आयोजन पर खर्च के रूप में 6 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।