Chandauli News: चन्दौली में भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 5 लाख का गाँजा बरामद
Jan 3, 2024, 20:39 IST
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा अवैध कार्यो व अपराधों में संलिप्त अवांछनीय तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स वाराणसी/गाजीपुर यूनिट व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय व पुलिस टीम द्वारा दिनांक-02.01.2023 को मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य 1. रविन्द्र पुत्र कन्हैया बिन्द निवासी लोहरा अंरगी थाना कन्दवा जिला चन्दौली उम्र करीब 36 वर्ष को कोतवाली मुगलसराय क्षेत्र के ग्राम हमीदपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 25 किलो 830 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 5 लाख रुपये) बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली में मु0अ0सं0 03/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 1985 का अभियोग पंजीकृत किया गया।