Chandauli News: चन्दौली कोयला मंडी में बड़ी छापेमारी, लगभग 4 करोड़ की GST चोरी पकड़ाई

 
Chandauli News: चन्दौली कोयला मंडी में बड़ी छापेमारी, लगभग 4 करोड़ की GST चोरी पकड़ाई

Chandauli News: चन्दौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोलमंडी में बड़े पैमाने जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। गुरुवार को चंदौली जिले के चंदासी कोल मंडी समेत प्रदेश के चार जिलों में देर रात चली जांच में टीम ने दो फर्मो से लगभग 03 करोड़ 90 लाख  रुपये कर चोरी पकड़ी है । टीम फर्म मालिको के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एडिशनल कमिश्नर जीएसटी वाराणसी ने बताया कि चंदौली जिले के चंदासी कोलमंडी स्थित दो फर्मो द्वारा जीएसटी चोरी के आरोप में छापेमारी की गई थी। बताया कि इस दौरान एक फर्म में चंदासी,वाराणसी समेत मऊ, फ़ौजबाद और गोंडा स्थित 08 ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां दस्तावेजो और स्टॉक के मिलान के बाद लगभग 23.52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोयला बरामद हुआ।


जिस पर जुर्माना समेत लगभग 3.52 करोड़ रुपये की चोरी मिली। वहीं दूसरी फर्मो के दो गोदामो की जांच में 02 करोड़ 30 लाख रुपये का कोयला अतिरिक्त बरामद हुआ। जिसपर जुर्माना समेत  लगभग 34 लाख 50 हजार रुपये जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है।  दो फर्मो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।