Chandauli News: चन्दौली में जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी छापेमारी, 24 ट्रकों का किया गया चालान
चंदौली। चन्दौली में अवैध रूप से बालू परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर छापेमारी की गई। छापेमारी में नायब तहसीलदार, खनन विभाग और पुलिस कि संयुक्त टीम मौजूद रही।
टीम ने कुल 24 ट्रकों का चालान किया। जिससे लगभग 15 लाख राजस्व कि वसूली की जाएगी। यूपी बिहार बॉर्डर के समीप अवैध रूप से बिहार से बालू लाकर सप्लाई होता था।
वहीं छापेमारी के दौरान सीओ सदर, सैयदराजा थाना व सदर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। सैयदराजा थाना क्षेत्र के ज़मानिया मोड़ के पास कार्यवाई हुई है।
ब्रेकिंग : चंदौली...
— India Trending News (@IndiaTrendingN) February 2, 2024
अवैध रूप से बालू परिवहन करने वाले वाहनो के खिलाफ डीएम के निर्देश पर छापेमारी
नायब तहसीलदार, खनन विभाग और पुलिस कि संयुक्त टीम ने मारा छपा
24 ट्रकों का किया गया चालान, लगभग 15 लाख राजस्व कि होंगी वसूली@chandaulipolice @dmchandauli #ChandauliNews pic.twitter.com/US4DIaXL78
खान अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हम लोग छापेमारी किये हैं जिसमें 24 ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया गया है जिससे 15 लाख राजस्व की वसूली की जाएगी।