Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
  Jan 9, 2024, 18:50 IST
                                           
                                           
                                           
                                           
                                       
                                   
                                       
                                   Chandauli News: चन्दौली। जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में युवक का शव मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई है। सूचना के बाद ASP, सीओ सहित भारी फोर्स मौके पर मौजूद हो गयी।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से शव को बाहर निकाला। वहीं शव की शिनाख्त मटरू बनवासी 42 वर्ष की रूप में हुई है जो शहाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का निवासी था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का पता लग पायेगा।
