Chandauli News: इनामियां व गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर कहर बनकर टूटी चन्दौली पुलिस, दो अभियुक्त गिरफ्तार
चन्दौली। डा0 अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा इनामिंया व गैंगेस्टर के अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष धानापुर की पुलिस टीम द्वारा 25000/- 25000/- रूपये के इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार ने बताया कि प्रचलित अभियान के क्रम में अपराधियों को आगाह किया गया कि विभिन्न अभियोग में वांछित चल रहे आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए निर्देशित किया गया है। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करते हुए इनाम घोषित करते हुए सम्पत्ति की जब्तीकरण, कुर्की इत्यादि की कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व की घटना
वर्ष 2021 में अभियुक्तगण जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायन द्वारा अपने साथी शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश निवासीगण जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के साथ मिलकर थाना सकलडीहा क्षेत्र स्थित अलीनगर तिराहा पर एक टेम्पो को कमालपुर जाने के लिये किराये पर लिया और धानापुर थानाक्षेत्र के ग्राम भदाहूं के पास पेशाब करने के बहाने उतर कर आटो ड्राईवर को मार पीटकर उससे 3000 रूपये नकद छीन लिये तथा आटो को लूटकर लेकर भाग गये। उक्त घटना के बावत थाना धानापुर पर मु.अ.सं. 110/2021 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें गिरफ्तारी व बरादमगी की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं. 42/2024 धारा उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे, जिनके ऊपर 25000–25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 01.04.2024 को प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष धानापुर को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामिया शातिर अभियुक्तगण 1. जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली व 2.शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली लुक छिप कर गांव के खेत के रास्ते अपने घर कुछ सामान लेने हेतु आने वाले है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा जीयनपुर पंचायत भवन के पास पहुंचकर घेराबंदी की गई,कुछ देर बाद सामने से आ रहे दो व्यक्तियों को पहचान करते हुए रोकने का प्रयास किया गया जिस पर दोनो व्यक्ति भागने लगे जिनको घेराबंदी कर समय 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों कि पहचान 1.जयप्रकाश पुत्र श्यामनारायन तथा दूसरे ने 2.शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जयप्रकाश निवासीगण ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रूप में हुयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2.शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र श्याम नारायन उपरोक्त -
1. मु.अ.सं. 0024/2015 धारा 498ए, 504, 506 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 0110/2021 धारा 392, 411 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3. मु.अ.सं. 0042/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
अभियुक्त शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश उपरोक्त -
1. मु.अ.सं. 0110/2021 धारा 392, 411 भादवि थाना धानापुर जपनद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 0042/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1.थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 रामनक्षत्र,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3.हे0का0 नारायन यादव,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 सन्तोष गिरी,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
5.का0 शिवा सोनकर,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
6.का0 गौरव यादव,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
7.का0 अभिषेक दूबे,थाना धानापुर जनपद चन्दौली