Chandauli News: चन्दौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक पिकअप के साथ 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 
Chandauli News: चन्दौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक पिकअप के साथ 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वाहन चोर /वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30/12/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के निर्देशन में प्र0नि0 कोतवाली चन्दौली मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर


थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी के वाहन पिकप वाहन संख्या UP44T8317 जिसके संबंध में थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0 474/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया हैं की इलिया मोड़ थाना व जिला चन्दौली से बरामदगी की गयी हैं एवं 04 नफर चोर जो उक्त वाहन को चुराकर उसमें चोरी छिपे गोवंशों को लादकर बिहार बेचकर आ रहे थे। उनकी गिरफ्तारी की गयी हैं।


गिरफ्तार अभियुक्तगण/ अभियुक्ता का विवरणः-

1. विकास कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम महगाँव शिवपुर पोस्ट पपौरा थाना बलुआ जिला चन्दौली उम्र 23 वर्ष 
2. सोहराव खान s/o सफीम मुहम्मद निवासी ग्राम मदनगढ़ थाना लालगंज अझारा जिला प्रतापगढ उम्र 19 वर्ष
3. विकास पुत्र सियाराम निवासी मद्धूपुर थाना चन्दौली जिला चन्दौली उम्र 32 वर्ष 
4. विशाल सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी सवैया पट्टीदारी थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 26 वर्ष