Chandauli News: चन्दौली का जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जहां जाने से डरते हैं मरीज
Chandauli News: चन्दौली में सदर ब्लॉक अंतर्गत भटपुरवां गांव में जर्जर भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित होता है। जिसको लेकर हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
स्वास्थ्य मंत्री जहां स्वास्थ्य महकमा को हाईटेक बनाने की बात करते हैं तो वहीं उसी हाईटेक प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ऐसा हाल है। चंदौली में बदहाल अवस्था में संचालित होते मिला प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र जहां मरीज जाने से डरते हैं।
वहीं गाँव के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने महकमें पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है। कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई अधिकारी अभी तक देखने तक नही आया। ग्राम प्रधान ने भी स्वास्थ्य राज्य मंत्री को पत्रक सौंपा था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जब मीडिया कर्मी गाँव में पहुंचे तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जर्जर भवन देखा जहां मरीजों को हमेशा जानमाल के हानि की आशंका बनी रहती है। मीडिया कर्मियों की शिकायत पर सीएमओ ने मातहतों से जानकारी ली। सीएमओ ने अव्यवस्थाओं और जर्जर भवन के जीर्णोधार का आश्वासन दिया।