Chandauli News: अपराधियों में चन्दौली पुलिस का खौफ, हत्या में शामिल दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण
चन्दौली। दिनांक 01.02.2024 की शाम अमूल दूध डेरी डेढगाँवा पर बाइक टच हो जाने को लेकर बच्चों के आपसी मारपीट व वाद-विवाद को लेकर बदला लेने की भावना से अभियुक्तगण 1.सुमित कुमार पुत्र उदल राम 2.जयकृष्ण कुमार उर्फ पुन्दा पुत्र स्व0 रामरुप 3.रामअवतार राम पुत्र पोल्हावन 4.शमशेर राम पुत्र स्व0 रमेश 5.सुनील पुत्र लालचन्द्र राम 6.अवनीश उर्फ करिया पुत्र रामअवध 7.सर्वेश कुमार पुत्र सोमारु 8.वकील पुत्र स्व0 डबल राम समस्त निवासीगण ग्राम डेढ़गांवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा लाठी डण्डा, राड, फावड़ा से लैस होकर पखन्डू सिंह के ईट भट्ठा पर जाकर भट्ठे पर मौजूद व्यक्तियो में से राहुल सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह तथा ज्योति सिंह पुत्र चन्द्रमा सिंह को गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की नियत से लाठी डण्डा, राड, फावड़ा से मारे- पीटे थे तथा भट्ठे पर बने कमरे के टीन सेड़, कुर्सी लकड़ी का तख्त व ट्रैक्टर को तोड़ फोड़ किये, भट्ठे पर मौजूद अन्य व्यक्तियो के बीच बचाव करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये थे। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-23/2024 धारा- 147,148,323,504,506,427,308,307 भादवि बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण पंजीकृत है। ईलाज के दौरान अभियोग उपरोक्त के मजरुब ज्योतिष सिंह उपरोक्त की दिनांक 13.02.2024 को ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मृत्यु हो गयी। अभियोग में धारा- 302 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। कुल 04 नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में, रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2024 धारा 147,148,323,504,506,427,307,34,302 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1.सर्वेश कुमार पुत्र सोमारु 2.जयकृष्ण कुमार उर्फ पुन्दा पुत्र स्व0 रामरुप निवासीगण ग्राम डेढगावा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस की कार्यवाही के दबाव से अभियुक्तगण द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 20.02.2024 को आत्मसमर्पण कर दिये। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभी 02 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी शेष है।
वहीं सर्वेश कुमार पुत्र सोमारु व जयकृष्ण कुमार उर्फ पुन्दा पुत्र स्व0 रामरुप
निवासीगण ग्राम डेढगावा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ने पुलिस के खौफ से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।