Chandauli News: चन्दौली में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 
chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news update, chakia chandauli news, chandauli news in hindi, chandauli crime news, chandauli video news, chandauli police news, chandauli latest news, chandauli crime news, chandauli dm news, chandauli breaking news, chandauli ganja taskar

चन्दौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र ढोडिया गांव के समीप गुरुवार को बाइक व साइकिल की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।साइकिल सवार घर से धान का खेत देखने के लिए निकला था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

ढोडिया गांव निवासी श्रीनाथ राम (55) अपने घर से धान की फसल देखने के लिए निकले थे।

जैसे ही वह सकलडीहा कमालपुर मार्ग पर पहुचे की विपरीत दिशा कमालपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में श्रीनाथ सड़क पर छिटकर दूर जाकर गिरे।

जिससे वह बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सकलडीहा पहुचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी तारा देवी सहित चार पुत्रों शशि कुमार, शशिकांत, शशि प्रभात, शशि प्रकाश सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।