Chandauli News: चन्दौली में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, नकल विहीन परीक्षा कराने की बनाई गई रणनीति

 
Chandauli News: चन्दौली में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, नकल विहीन परीक्षा कराने की बनाई गई रणनीति

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण के साथ बैठक संपन्न हुई।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli name change, chandauli name change news, varanasi gangapar new name chandauli, chandauli new name, varanasi gangapar

बैठक के दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष-2024 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli name change, chandauli name change news, varanasi gangapar new name chandauli, chandauli new name, varanasi gangapar

शासन के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को नकल विहीन, शान्तिपूर्ण, शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा केन्द्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इसके लिए जनपद में 05 जोन एवं 11 सेक्टर में बाटा गया है।

शासन की मंशानुसार बोर्ड परीक्षा में किसी भी दशा में अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आगामी परीक्षाओं के शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु धारा-144 लागू किया जा चुका है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का शस्त्र एवं मोबाईल फोन अथवा ऐसे इलेक्ट्रानिक संयन्त्र जिससे अनुचित साधन प्रयोग की आशंका हो आदि लेकर परीक्षा परिधि में आने की अनुमति न दी जाय। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा फोटो कापी मशीन की दुकान 100 मीटर की परिधी में परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli name change, chandauli name change news, varanasi gangapar new name chandauli, chandauli new name, varanasi gangapar

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोन मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें तथा परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध है। जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभावी संचालन के साथ ही परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सतत् मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के सीलबंद पैकेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर बने स्ट्रांग रूम में स्थापित डबल लॉक की आलमारी में सुरक्षित रखकर सील बन्द करायेगें।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli name change, chandauli name change news, varanasi gangapar new name chandauli, chandauli new name, varanasi gangapar

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी लोग सचेत रहकर तन्मयता से ड्यूटी करें जो बोर्ड के निर्देश है उसी के अनुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है, उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें। इसके अलावा शौचालय प्रकाश व्यवस्था पेयजल फर्नीचर बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए ।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनील कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस अभिरक्षा में रखवाया जायेगा। इस कार्य हेतु जो भी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेगे उनसे चौबीस घण्टे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी जिससे परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की पवित्रता एवं शुचिता बनी रहें। 

बैठक के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपास्थित रहे।