Chandauli News: चन्दौली में मौनी अमावस्या को लेकर डीएम व एसपी ने गंगा घाट का किया निरीक्षण, जानिए कब है मौनी अमावस्या?
चन्दौली। आगामी मौनी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों को लेकर बलुआ स्थित पश्चिमी गंगा तट का निखिल टी.फुंडे व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
आपको बता दें कि 9 फरवरी को मौनी अमावस्या है।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि घाट पर स्नाथार्थियों व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, घाट तथा घाट पर जाने के रास्तो पर साफ- सफाई तथा उचित प्रकाश की उपलब्ध कराया जाए। कूड़े का निस्तारण समुचित जगह किया जाए। महिला स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त की जाए। उन्होंने बताया कि गहरे पानी में स्नान करने से रोकने के लिए पानी में बैरिकेटिंग रहेगी, नांव से गोताखोर भ्रमणशील रहेंगे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि चहनिया बाजार सहित अन्य प्रमुख मार्गों का साफ-सफाई व कूड़े का निस्तारण टीम लगाकर तत्काल करा दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत तारों को बारीकियां से जांच कर लिया जाए कोई सार्ट सर्किट या अन्य अनहोनी की संभावना कतई न रहे।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने थानाप्रभारी बलुआ को निर्देशित किया कि भींड के व्यवस्थापन तथा सुगम स्नान आदि के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गोताखोर की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा पानी में श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान पुलिस की सतर्क दृष्टि रहे जिससे कि किसी आकस्मिक घटना से बचा जा सके।
जल पुलिस द्वारा पानी में लगातार भ्रमण किया जाए तथा स्नानार्थियों को गहरे पानी में जाने से रोकने के पानी में एक निश्चित स्थान के बाद बैरिकेडिंग कर गंगा सेवा समिति के माध्यम से बैरिकेडिंग के अन्दर स्नान करने के लिए उद्घोष कराया जाए। स्नानार्थियों व महिलाओं की सुरक्षा व शरारती तत्वों, उचक्को पर नियंत्रण रखने के लिए सादे वस्त्र में भी महिला व पुरूष पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर दूर दराज से श्रृद्धालु स्नान दान करने आते हैं।
इस बाबत घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, बैरिकेटिंग आदि के बारे में गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष से भी जानकारी ली।