Chandauli News: चन्दौली में रोजगार मेले का आयोजन, 165 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

 
Chandauli News: चन्दौली में रोजगार मेले का आयोजन, 165 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

Chandauli News: चन्दौली। जिलाधिकारी चन्दौली की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय तृतीय रोजगार मेला दिनांक 23 दिसम्बर, 2023 को विकास खण्ड नियामताबाद में स्थित उद्देश्य प्राईवेट आई0टी0आई0 परिसर पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर, चन्दौली मे आयोजित किया गया। इस रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन / दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई०टी०आई० एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 432 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश जायसवाल विधायक पं० दीन दयाल उपाध्याय नगर, चन्दौली द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।


इस अवसर पर विधायक द्वारा प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह तीसरा विकास खण्ड रोजगार मेला है। जिसमें आई०टी०आई०, कौशल विकास के साथ ही अन्य डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी अपने योग्यता के आधार पर विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। विधायक ने बताया कि आज का भारत आयातक से निकलकर निर्यातक की भूमिका में आ चुका है। इसी क्रम में उन्होंने रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाये साथ ही जिन अभ्यर्थियों का आज चयन हुआ वह अपने कार्य को लगन व मेहनत से करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े।


जिस अभ्यर्थी का चयन आज नही हो पाया हो वह निराश न हो वह आगे आने वाले रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता सिद्धकर रोजगार पायें तथा भारतवर्ष के आर्थिक विकास में भागीदार बनें।

इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम प्रा०लि0 (12). वाकरू इंटरनेशनल प्रा०लि0, (02)रिलायंस लाइफ (02). (क्वेसकार्प, टाटा मोटर्स, अमेजॉन, विस्ट्रॉन बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, डिक्सन) नवभारत फर्टिलाइजर, (04), जी04एस० सेक्योर साल्यूसन प्रा०लि0 (06),एम0वी0आर0 मैनपॉवर सिक्योरिटी (10), ग्रामतरंग (05), प्रथम एजुकेशनल फाउण्डेशन (06), एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस (07) सहित कुल 20 कम्पनियों द्वारा कुल 165 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया। जिसमें उ०प्र० कौशल विकास मिशन के 44 अभ्यर्थियों को भी जॉब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर स्थानीय सभासद सुरेन्द्र चौहान, उपजिलाधिकारी पं० दीन दयाल उपाध्याय नगर अविनाश कुमार, गिरीजेश कुमार गुप्ता जिला समन्वयक/जिला सेवायोजन अधिकारी, मु० नजरे आलम श्रम प्रर्वतन अधिकारी,


आनंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यदेशक राजकीय आई०टी०आई०. हिमाशु सिंह प्रबन्धक उद्देश्य प्रा० आई०टी०आई०, राजेश सिंह प्रबन्धक रूलर आई०टी०आई०. अमित कुमार श्रीवास्तव (डी०एस०एम०) शशिकान्त सिंह(डी०पी०एम०डी०डी०यू०जी०के०वाई०) रोजगार मेला प्रभारी, अब्दूल कुदूस (व०स० सेवायोजन), अंकित कुमार यादव, जयानन्द यादव, रवि प्रकाश शर्मा व अन्य प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।