Chandauli News: चन्दौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली

 
Chandauli News: चन्दौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली

चन्दौली। जनपद के सकलडीहा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर चोर व लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश एक बावरिया ग्रुप बनाए हुए हैं। जो कस्बों, बाजारो में स्थित ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाते थे।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news, chandauli dm news, chandauli gow taskari news, chandauli sharab taskar news, chandauli crime news, chandauli police encounter, chandauli encounter news, chandauli me encounter, chandauli luteri dulhan gang, looteri dulhan gang
सभी ट्रेन से आते है तथा स्टेशनों पर उतरकर चोरी व लूट की घटना  को अंजाम देकर वापस ट्रेन से चले जाते थे। वही चोरी व लूट की घटना को अंजाम की नियत से आज बीती देर रात ये चारों बदमाश सकलडीहा थाना क्षेत्र के किसी ज्वेलरी की दुकान में रेकी किए थे तथा बड़ी चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। बठ्ठी रेलवे स्टेशन समीप पुलिस मुठभेड़ में चारों बावरिया ग्रुप के लुटेरों को गोली लगी है।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news, chandauli dm news, chandauli gow taskari news, chandauli sharab taskar news, chandauli crime news, chandauli police encounter, chandauli encounter news, chandauli me encounter, chandauli luteri dulhan gang, looteri dulhan gang
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि यह सभी आज देर रात लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे, हम लोग गस्त कर रहे थे तभी हमें देखकर भागने लगे। पीछा करने पर हमला करने वाले थे तभी हम पुलिस वालों के जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से चारों बदमाश घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।



जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि गोली लगने से चार बदमाश घायल अवस्था में जिला अस्पताल में आए हैं। जिनको भर्ती कर लिया गया है। चारों का इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत स्थिर है, सभी बदमाश शाहजहांपुर जिले के बताएं जा रहे हैं जिसमें महेंद्र 28 वर्ष, लालू 23 वर्ष, बाबू सिंह 25 वर्ष, बिजेंद्र 25 वर्ष नीगई थाना अंतर्गत मिलकियान गांव बताया जा रहा है।