Chandauli News: चन्दौली के किसान न जलायें पराली, कृषि अधिकारी ने किया अपील

 
chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news update, chakia chandauli news, chandauli news in hindi, chandauli crime news, chandauli video news, chandauli police news, chandauli latest news, chandauli crime news, chandauli dm news, chandauli breaking news,  chandauli encounter, chandauli police encounter, chandauli police badmash encounter, chandauli saiyadraja encounter, chandauli encounter news

Chandauli News: चन्दौली। जिले के किसान पराली जलाए नहीं बल्कि उसका प्रबंधन कर खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ाए।जिससे फसलों की पैदावार बढ़ेगी और प्रदूषण से मुक्ति भी मिलेगी।यह उक्त जानकारी प्रभारी कृषि उपनिदेशक मनोज कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय और एनजीटी ने इसको लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया है।


कहा कि पराली प्रबंधन दो तरह से किसान बंधु कर सकते है। पहला इन-सीटू प्रबंधन जिसमे 15 प्रकार के विभिन्न कृषि यंत्रों से इसका प्रबंधन कर खेत की मिट्टी में ही इसे मिला देते है। जिससे उनकी उर्वरा शक्ति मजबूत होती है। दूसरा है एक्स-सीटू प्रबंधन इसमे पराली को वहा से यंत्र के जरिए उठाकर विभिन्न कार्यो में उपयोग किया जाना।



किसानों को इन उपयोगी यंत्रो में अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि किसान इसके बाद भी अगर पराली का प्रबंधन न कर जलाते है तो पकड़े जाने पर उनसे अर्थदंड वसूलने का प्रबंध है। अगर अर्थदंड लगने के बाद भी वह यह कार्य करते पकड़े जाते है तो फिर उनके ऊपर केस दर्ज कराया जाएगा।

उपनिदेशक मनोज कुमार सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि शासन के मंशा अनुकूल किसान पराली को प्रबंधन करे जिससे आने वाले दिनों में प्रदूषण में कमी लाए जा सके। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी बचा जा सकेगा।