Chandauli News: चन्दौली पुलिस का गुड वर्क, अलग-अलग थानों से 12 अभियुक्त गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
जिसके क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज दिनांक 05/11/2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 12 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
थाना धानापुर-
1. राज कुमार बिन्द पुत्र सुबच्चन बिन्द नि0 ग्रा0 नरहरपुर थाना धानापुर चन्दौली।
थाना सैयदराजा-
1. निजामु उर्फ निजामुद्दीन पुत्र स्व0 पीर मोहम्मद नि0बरंगा थाना सैयदराजा
थाना सकलडीहा-
1. राजेश राम पुत्र लोक नाथ राम नि0 ओनावल थाना सकलडीहा
थाना चकिया-
1- सुनील बिन्द पुत्र लालजी नि0 ग्रा0 पचफेडिया थाना चकिया
2- विजयमल पुत्र बालकरन उर्फ रामकरन नि0 ग्रा0 मडहुआ दक्षिणी थाना चकिया
3- राम आसरे पुत्र भाईराम नि0 ग्रा0 अलीपुर भागडा थाना चकिया
4- राम अवध पुत्र स्व0 निहोर यादव नि0 ग्रा0 मूसाखाड़ थाना चकिया
5- फौजदार पुत्र स्व0 जिउत नि0 ग्रा0 मूसाखाड़ थाना चकिया
थाना मुगलसराय-
1. सुनील विश्वकर्मा पुत्र रामलाल विश्वकर्मा नि0 दुल्हीपुर थाना मुगलसराय
2. राजेन्द्र सोनकर पुत्र स्व0 कलस्टर नि0 सतपोखरी थाना मुगलसराय
थाना चन्दौली-
1. रामबृक्ष पुत्र स्व0 सुकालु राम नि0 ग्रा0 प्रतापपुर थाना चन्दौली
2. अरून पुत्र स्व0 रामसकल नि0 ग्रा0 प्रतापपुर थाना चन्दौली