Chandauli News: चन्दौली पुलिस का कैसा रहा 2023 का साल, क्या है 2024 में चन्दौली पुलिस का संकल्प?

 
Chandauli News: चन्दौली पुलिस का कैसा रहा 2023 का साल, क्या है 2024 में चन्दौली पुलिस का संकल्प?

साल भर अमन चैन और कायम रहा कानून का राज

अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में सफल रही पुलिस

अपराधियों की बेल ब्रेक करके पुलिस ने फिर भेजा जेल

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के वाशिंदों के पुनरूत्थान का भी काम

एंटीरोमियो अभियान चलाने से बहन बेटियां हुईं सुरक्षित

खुलेआम नशेबाजी करने वालों का पुलिस रोज उतार रही नशा

ब्यूटीपार्लर की ट्रेनिंग देकर आधी आबादी को बना रहे आत्मनिर्भर

Chandauli News: चन्दौली। पुलिस अपने पर आ जाए तो अपराधी पस्त और जनता मस्त नजर आती है। इस बात को सच करके दिखाया है जनपद चंदौली पुलिस ने जिसकी सख्ती से यह संभव हो पाया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में पूरे साल भर अमन चैन और कानून का राज कायम रहा। पुलिस ने जितनी नकेल कसकर अपराधियों के दुस्साहस को दबाकर रखा वहीं नक्सल प्रभावित जनपद के नौगढ़ क्षेत्र की महिला, बहन, बेटियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया।

 अपराध और अपराधियों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार और शासन की शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में पूरे साल कानून का राज कायम रहा। पुलिस द्वारा जबरदस्त कारवाई की गई इससे तस्करों और जमानत पर जेल से बाहर चल रहे 08 अपराधियों का जमानत निरस्ततीकरण कराकर उनको पुन: जेल भेजा गया। बात कारवाई की करें तो अवैध असलहा को लेकर 95 मुकदमे पंजीकृत हुए जिसमें 113 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और उनके पास से 204 अवैध हथियार बरामद हुए। 

गांजा में 76 मुकदमें पंजीकृत 114 अभियुक्त गिरफ्तार 675 किग्रा गांजा बरामद,हेरोईन सवा किलो, नशीला पाउडर 29 किलो। अवैध और तस्करी की शराब में 282 मुकदमें, 320 अभियुक्त् गिरफ्तार उनके पास से 67 वाहन से लगभग 41640 लीटर शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 20 लाख रूपया । गो तस्करी में 185 मुकदमें पंजीकृत हुए जिनमें 291 अभियुक्त् गिरफ्तार जिनके पास से 151 वाहनों में से 2568 गोवंश बरामद हुए। 

गैंगस्टर की कारवाई में 127 मुकदमा पंजीकृत कर 354 अभियुक्तो के विरूध्द गैंगस्टर कार्यवाही किया गया । चोरी गये 80 वाहन पुलिस ने बरामद किये, 290 गुंडा एक्ट, 34 जिला बदर  और 33 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की कारवाई की गई। चार बार हुई मुठभेड़ में छह अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। इसके साथ ही साइबर सेल द्वारा 985751 रुपये पीड़ितों को वापस कराए गये। इसी प्रकार छोटी मोटी बातों व गलतफहमियों के कारण अलग हुए दम्पत्तियों को महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से इस वर्ष 938 बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को राजी हुए ।

अपराध की रोकथाम के लिये यह चले अभियान

-बेलब्रेक जेल ओपन

-एन्टीरोमियो

-आपरेशन सड़क पर चढेगा शुरूर तो जेल जाओगे जरूर

-आपरेशन कन्विक्शन

-मिशन शक्ति

-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

-आपरेशन दृष्टि सीसीटीवी कैमरे से सम्बन्धित

महिला पुनरुत्थान के लिये

कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सूची में शुमार नौगढ़ क्षेत्र का नाम अब महिलाओं के स्वावलंबन और आत्मनिर्भता के लिए भी जाना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चंदौली डा अनिल कुमार की सकारात्मक सोच के साथ की गई पहल के पहले चक्र में 40 महिलाएं आगे बढ़कर आई हैं। सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूरे जनपद में इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर चलाने की तैयारी है। जिसमें ब्यूटीशियन कोर्स, होटल मैनेजमेंट, राफ्टिंग और टूरिस्ट गाइड के क्षेत्र में करियर तलाश रहे महिलाओं व बालिकाओ को विभिन्न जानकारियां दी जाएगी।

यह होंगे नये साल 2024 के संकल्प-

1. पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही की प्रापर मॉनीटरिंग

2. विभिन्न लाभदायक अभियान चलाना एंव निर्देश जारी करना

3. अपराधियों की धरपकड़, फुट-पैट्रोलिंग, जनसंवाद, त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही

4. हर घटना में तत्काल निरीक्षण घटनास्थल, विवेचना का सतत् पर्यवेक्षण एवं विश्लेषण

5. रात्रि-गस्त और प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही 

6. पुलिस परिवार में टीम भावनाओं को विकसित करना

7. देश-भक्ति एवं जनसेवा का भाव विकसित करने में सफल रहना

8. सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था बनाए रखना

9. अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति कायम रखना

10. आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिये भयमुक्त वातावरण रखना

11. महिला अपराधों पर नियंत्रण तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करके सजा दिलवाना ।

12. गो-तस्कर/गौकशी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कराते उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्तियों को चिह्नीकरण करके उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही कराना ।

13. गो-तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना ।

14. मॉफियाओं का चिह्नीकरण, उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही जिसमें अवैध परिसम्पतियों के ध्वस्तीकरण/जब्तीकरण तथा उनके आपराधिक अभियोगों की प्रभावी पैरवी कराना ।

15.मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कराना ।

16. साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के निमित्त जनपद के साइबर क्राइम थाना अन्य थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क का प्रभावी क्रियान्वयन, जनजागरूकता एवं साइबर अपराधों का गहन अन्वेषण कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी आदि ।

17. फर्जी जमानतदारों का चिह्नीकरण एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही ।

18. झूठे अभियोग पंजीकृत कराने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही ।

19. अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत आधुनिक तकनीकी के साथ-साथ परम्परागत पुलिसिंग का समावेश करते हुए प्रत्येक गांवों को सीसीटीवी से आच्छादित करना ।

20. जनपद के सीमा में जितने भी प्रवेश मार्ग है, सभी में बैरियर के साथ-साथ सीसीटीवी की व्यवस्था करना ।

आप सभी को नये साल की शुभकामनाएं जनपद की जनता ने जिस भरोषे के साथ पुलिस का साथ दिया इससे पुलिस प्रदेश सरकार की अपराध व अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर काम करने में सतत लगी है, आगामी साल में भी यही नीति जारी रहेगी। पुलिस नागरिकों के लिये मित्र बनकर काम करती रहेगी।
-डॉ.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, जनपद चंदौली