Chandauli news in hindi: चकिया बस स्टैंड बना नशेड़ियों व जुआड़ियों का अड्डा
उन्होंने कहा कि चकिया में चंदौली जनपद का एक मात्र बस स्टैंड है जिसका संचालन भी सरकार ठीक ढंग से नहीं करा पा रही है। चकिया बस स्टैंड का अस्तित्व चंदौली जनपद सृजन के पहले 1950 का जो आज सरकार व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है। यहां से न तो धर्म नगरी वाराणसी के लिए कोई बस चलती है ना ही पड़ोसी जनपद सोनभद्र व मीरजापुर के लिए कोई बस का संचालन नहीं होता है।
लिहाजा सरकारी बस स्टैंड अब निजी आटो स्टैंड बनकर रह गया है, जहां से निजी सवारी वाहनों का संचालन होता है। कहा कि ज बवह सरकार में थे तो काम करने में विश्वास रखते थे और आज एक विपक्ष की भूमिका में सरकार के कामकाज को दिखाने और उनकी कमियों को गिनाने का काम पूरी जिम्मेदारी से किया जा रहा है ताकि सरकार जनहित के मुद्दों को गंभीरता से ले और जनहित में काम करें।
कहा कि चंदौली का यह दुर्भाग्य है कि न तो चकिया, और ना ही जिला मुख्यालय चंदौली व सैयदराजा नगर से वाराणसी जनपद को जोड़ने के लिए एक भी बस चलती है जिससे बनारस का कनेक्शन चंदौली से कट गया है। कहा कि सरकार में बैठे लोग इस मुद्दे को गंभीरता से लें और जिले के एक मात्र बस स्टैंड का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित करें। यहां कर्मचारियों व अधिकारियों का ठहराया सुनिश्चित कराएं और वाराणसी के साथ ही मीरजापुर, सोनभद्र, गाजीपुर के लिए बसों का संचालन हो, ताकि आम आदमी को परिवहन में सुविधा हो और उनकी जेब पर आर्थिक बोझ ना बढ़े। साथ ही आमजन का आह्वान किया कि इस समस्या के समाधान के लिए आगे आएं, जहां भी वह आम जनता के साथ खड़े नजर आएंगे।