Chandauli news in hindi: चन्दौली में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, स्कॉर्पियो से ले जाई जा रही थी बिहार

 Chandauli news in Hindi: Huge quantity of English liquor recovered in Chandauli, it was being taken to Bihar in Scorpio.
 
Chandauli news in hindi: चन्दौली में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, स्कॉर्पियो से ले जाई जा रही थी बिहार

Chandauli news: चन्दौली जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा निर्देशित किया गया था । जिसके अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29.09.2023 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन जिसमें शराब लदी है कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी कर ले जा रहे हैं ।

उक्त सूचना के आधार पर चन्द्रखां ओवर ब्रीज के आगे हेरिटेज से 100 मीटर पहले चन्दौली जाने वाले लेन पर ही पुलिस टीम द्वारा जाम लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो BR44A6694 को चेक किया गया तो पिछे अवैध शराब लदी पायी गयी।  तथा वाहन में दो अभियुक्त  गण जो चालक व परिचालक के सीट पर बैठे थे को मौके से पकड़ लिया गया।

मौके पर ही जांच पड़ताल पर पाया गया कि इन लोगों के द्वारा बिहार प्रांत में लागू शराब बंदी का भरपूर फायदा उठाते हुये वाराणसी , मिर्जापुर, भदोही व चन्दौली जनपद की शराब की दुकानों से शराब खरीदकर तस्करी कर बिहार प्रांत में ले जाकर उंचे दामो पर बेचते है।

यह अपराध इनके द्वारा संगठित होकर एक गिरोह के रुप में किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त गण 1. दिनेश पासवान पुत्र विशम्भर पासवान निवासी घरबैर थाना दरियांव जिला रोहतास (बिहार) 2.बजरंगी मुशहर पुत्र विश्वनाथ मुशहर नि0 घरबैर थाना दरियांव जिला रोहतास के कब्जे से 11 पेटी 8 PM ट्रेटा पैक ( प्रत्येक पेटी मे 48 टेट्रा पैक ) 180 ml व 5 पेटी रायल स्टेज 375 ml ( प्रत्येक पेटी मे 24 बोतल) व 4 पेटी रायल स्टेज 750 ml  ( प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल ) बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 297/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.