Chandauli News in Hindi: चन्दौली में इतने पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने महिला निरीक्षकों को बनाया थानाध्यक्ष, देखें लिस्ट

 
Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli police news, chandauli police transfer, chandauli police transfer list, chandauli sp news, chandauli crime news, police transfer news in hindi, chandauli samachar, chandauli news in hindi, chandauli ki khabar, chandauli police, chandauli dm, chakia chandauli news, saiyad raja news, chandauli transfer news

Chandauli News in Hindi: चन्दौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां बेहतर कानून व्यवस्था के लिए एक बार फिर एसपी ने चार निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। बता दें कि यह बदलाव रिक्तियों के समायोजन क्रम में किए गए हैं और निरीक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस तबादले के क्रम में एसपी ने महिला निरीक्षकों पर भरोसा जताते हुए कंदवा थाना की जिम्मेदारी श्यामा तिवारी को सौंपी है, जो कंदवा थाना के लिए एक नई पहल भी है। एसपी डा अनिल कुमार ने देर रात चार निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें विनोद कुमार मिश्रा को कंदवा थाना से बलुआ थाना की जिम्मेदारी सौंपी है, विनय प्रकाश सिंह को बलुआ थाना से अपराध विवेचना सेल की जिम्मेदारी सौंपी है।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli police news, chandauli police transfer, chandauli police transfer list, chandauli sp news, chandauli crime news, police transfer news in hindi, chandauli samachar, chandauli news in hindi, chandauli ki khabar, chandauli police, chandauli dm, chakia chandauli news, saiyad raja news, chandauli transfer news

वहीं महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक रहीं श्यामा तिवारी को कंदवा थाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। प्रियंका सिंह को थाना मुगलसराय से महिला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।


विदित हो कि शासन स्तर के प्राप्त निर्देशों के क्रम में एसपी ने महिला निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को थाने का प्रभार सौंपने की कड़ी में एक अहम फैसला लिया है।