Chandauli News: चंदौली के ग्रामीण अंचलों में विकास के नाम पर मची है लूट, ठेकेदार और जेई की मिलीभगत उजागर

 
Chandauli News: चंदौली के ग्रामीण अंचलों में विकास के नाम पर मची है लूट, ठेकेदार और जेई की मिलीभगत उजागर

चंदौली/बरहनी। जनपद चंदौली के बरहनी ब्लाक अंतर्गत धनाइतपुर गांव में बड़ी हीलाहवाली का मामला सामने आया है। बता दें कि सरकार जहां ग्रामीण अंचलों की दशा - दिशा सुधारने के लिए धरातल पर कई योजनाएं चला रही हैं। वहीं अधिकारियों के गोरखधंधे से अनभिज्ञ ग्रामीण इन विकासपरक योजनाओं के मूल लाभ से दूर होते जा रहें हैं, ठेकेदार और अधिकारियों की लूट - खसोट परक मंशा को समझने में नाकाम दिख रहें हैं। ताजा मामला धनाइत पुर गांव से गुजर रही कर्मनाशा नदी तट पर बन रहे घाट निर्माण में अनियमितता से जुड़ा है। बता दें की उक्त घाट का निर्माण ग्रामीणों की मांग पर छठ पर्व के मद्देनजर ब्लाक प्रमुख के मद से किया जा रहा है।

करीब दस लाख के ऊपर की राशि से निर्माणधीन इस घाट के निर्माण कार्य में अनियमितता का जमकर बोलबाला है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जेई वीरेंद्र कुमार एवं ठेकेदार राकेश सिंह द्वारा दोयम दर्जे की ईंट और मिश्रण सामाग्री से घाट का निर्माण कराया जा रहा है। जानकारी मिलते ही नाराज ग्रामीणों ने लामबंद हो निर्माण कार्य को रुकवा दिया साथ ही जेई और ठेकेदार की अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शनरत हो उठे। 

Chandauli News: चंदौली के ग्रामीण अंचलों में विकास के नाम पर मची है लूट, ठेकेदार और जेई की मिलीभगत उजागर


इस संबंध में जेई वीरेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाया गया है, कार्य ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हालांकि सबसे बड़ा प्रश्न है की जो अधिकारी खुद सरकारी मद के बंदरबाट का मुखिया हो वह ग्रामीणों को कैसे इंसाफ दिलाएगा, यह तीखा और कटु सत्य है।

अब देखना लाजिमी होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम चंदौली क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाते हैं, या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

chandauli add