Chandauli News: चन्दौली में पकड़ी गयी 60 लाख की शराब, शराब की बड़ी खेप हरियाणा से जा रही थी बिहार

 
Chandauli News: चन्दौली में पकड़ी गयी 60 लाख की शराब, शराब की बड़ी खेप हरियाणा से जा रही थी बिहार

चन्दौली। कोई शातिर अगर सोचे कि रात के समय पुलिस दिन भर के कामों से थकी रहती है या अन्य जगहों पर ड्यूटी में व्यस्त रहती है तो हम हाइवे का फायदा उठाकर जनपद चन्दौली से कुछ भी अवैध तस्करी कर सकते है तो अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की ऐसी गलतफहमी चन्दौली पुलिस की कार्यवाही से दूर हो जाएगी। ADG जोन वाराणसी महोदय और DIG रेंज वाराणसी महोदय के निर्देश व डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल नेतृत्व में चन्दौली जनपद में अपराधियों के लगातार हौसले पस्त करने व उनका कमर तोड़ने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

 


पुलिस कार्यवाहीः-

विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि दिनांक 01.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु, रात्रि गश्त, अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के क्रम में मझवार रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थे तभी स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी चन्दौली मय पुलिस टीम के साथ आये और आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि एक ट्रक में अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार की तरफ जा रहे हैं अभी थोड़ी देर बाद चंदौली से गुजरने वाला है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है।

 

 

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बड़े साहब के ढाबे के पास जी.टी. रोड पर पहुंचकर  घेराबन्दी करके आने-जाने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे।  थोड़ी देर बाद एक ट्रक की मदद से रास्ते को बन्द करके सामने से आ रहे संदिग्ध ट्रक को घेराबन्दी कर बड़े साहब के ढाबे के आगे सर्विस लेन पर समय करीब 04:30 बजे रोक लिया गया। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि इस ट्रक में खाद की बोरियां लदी है जिस की बिल्टी मेरे पास हैं।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, ddu nagar chori, ddu railway chori, chandauli new year chori, chandauli crime news

 


ट्रक चालक की पहचान रतनलाल पुत्र गोमाराम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाडमेर राजस्थान उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। ट्रक को सड़क  किनारे खड़ा कराकर रस्सी व तिरपाल हटाकर देखा गया तो ट्रक में लदी बोरियों में धान की भूसी भरी  हुई पायी गयी। भूसियों से भरी बोरियो को हटाकर देखा गया तो ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई बरामद हुई। ट्रक में कुल 705 पेटी शराब बरामद की गयी। जिसमें 176 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 बोतल, 180 ml इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब)  कुल 1520.64 लीटर, 330 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 शीशी, 375 ML अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब) कुल 2970 लीटर एवं 199 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 शीशी, 750 ML अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब)  कुल 1791 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस तरह  कुल 18756 शीशी मे कुल 6281.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद ट्रक के आगे लगे नम्बर प्लेट पर CG07CA9851 अंकित पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी के दौरान एक मोबाईल व 120 रुपये बरामद हुया। पकड़े गए अभियुक्त का यह कार्य जुर्म धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/ 420/ 467/ 468/471 भादवि बताकर समय करीब 05.40  बजे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।

बिल्टी का अवलोकन किया गया तो GSTIN 03CEOPT7458D1Z4 TAX INVOICE AKASH ENTERPISE INVOICE NO 160 DATED 23.02.2024 VEHCILE No. CG07CA9851 E-WAY BILL NO 381734383552 PLACE OF SUPPLY WEST BENGAL GR/RR NO 655 अंकित होना पाया गया व ट्रांसपोर्ट बिल्टी GOVIND KRISHI BHANDAR 284/19/176 HOSPITAL PARA MAYNAGURI KHAGRABARI-1 NO GRAM PANCHAYAT JALPAIGURI WEST BENGAL 735224 GSTIN/UIN 19CBEPM3075N1Z4 पाया गया। जिसमें आरगेनिक फर्टिलाइजर 22600 किलोग्राम लदा हैं अंकित हैं।


पूछताछ विवरणः- 

गिरफ्तार अभियुक्त रतनलाल उपरोक्त ने बताया कि ट्रक के मालिक द्वारा यह शराब ट्रक में लोड कराया गया था और फर्जी बिल्टी बनाकर दिया गया था । यह शराब लादकर मैं हरियाणा से बिहार जा रहा था बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है। इस अवैध शराब की सकुशल डिलिवरी कराये जाने के एवज में मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपया अलग से मिलता है।
 

chandauli add