Chandauli News: चन्दौली कंपोजिट विद्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर समेत लाखों का सामान जलकर राख

 
chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news update, chakia chandauli news, chandauli news in hindi, chandauli crime news, chandauli video news, chandauli police news, chandauli latest news, chandauli crime news, chandauli dm news, chandauli breaking news,  chandauli encounter, chandauli police encounter, chandauli police badmash encounter, chandauli saiyadraja encounter, chandauli encounter news

Chandauli News: चंदौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सैफपुर कंपोजिट विद्यालय में आग लगी की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। आग लगी के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे आग लगी की घटना हुई है।


 

विद्यालय से धुआं निकलता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जब तक आज दे बिकराल रूप ले लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी ले जाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन आग के विकरारूप को काबू नहीं कर पाए। आग लगी की घटना से बताया जा रहा है कि कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश भी जुट गई है।