Chandauli News: चंदौली में मिला पैसा ही पैसा, एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

 
Chandauli News: चंदौली में मिला पैसा ही पैसा, एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

चन्दौली। पीडीडीयू नगर में अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में जीआरपी व आरपीएफ डीडीयू की सन्युक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति जिसमें एक महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया गया।

जिनके पास से पुलिस ने 11 लाख ₹50000 नगदी बरामद किया।पकड़े गए लोगों में सुरेंद्र कुमार व चमेली देवी बताए जाते हैं जिन्होंने बताया कि उक्त रुपए मैंने अपने साले बृजेश कुमार से लिए हैं। जो जयपुर राजस्थान में सिलाई का ठेकेदार है। बरामद रुपए को लेकर अपना मकान बनवाने हेतु अपने घर बिहार जा रहे थे। मगर इस बाबत पुलिस टीम का कहना है कि बरामद रुपए के बारे में इन दोनों द्वारा किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका और ना ही कोई संतोषजनक जवाब मिल सका। जिसपर बरामद हुआ रुपए के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को उचित कार्रवाई हेतु सूचित किया गया है।