Chandauli News: चंदौली में भ्रष्टाचार का नया खेल, जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
Feb 11, 2024, 19:44 IST
Chandauli News: चन्दौली। चन्दौली में भ्रष्टाचार का नया कारनामा देखने को मिला है। जनपद के चकिया तहसील के बनरासिया पुल का मामला हैं जहां अभी तीन माह पुर्व बनी सड़क कि गिट्टी उखड़ने लगी है। सिचाई विभाग ने 42 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया था। जो अब उखड़ने लगा है। देव इंटरप्राइजेज फर्म के ठेकेदार के द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया था।
सिचाई विभाग और ठेकेदार शासन के पैसे का बंदरबांट कर रहे हैं। सुदूर क्षेत्रों में सड़क के नवीनीकरण के नाम पर पैसों की जमकर लुटाई हो रही है। वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम बनाकर मौके पर भेज दिया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।