Chandauli News: चन्दौली में बनेगा नया Under Pass, नितिन गडकरी से मिले विधायक सुशील सिंह

 
Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news, chandauli dm news, chandauli gow taskari news, chandauli sharab taskar news, chandauli crime news, sushil singh nitin gadkari, mla sushil singh news, new under pass news, chandauli new under pass, saiyadraja new under pass

Chandauli News: चन्दौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में भूतल परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय नितिन गडकरी से मिलकर मानिकपुर भुजना मार्ग पर अंडर पास बनाने को पत्रक दिया। मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द से जल्द मानिकपुर भुजना मार्ग (बालिका इंटर कालेज नौबतपुर)के समीप अंडर पास बनवाने का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि सैयदराजा विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से सटे मानिकपुर के समीप आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है। इस मार्ग पर 10 से 15 गांवो के लोगों का आवागमन होता है। इससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते है। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने बीते दिनों सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से समस्या को देखते हुए मानिकपुर भुजना मार्ग के समीप अंडर पास बनवाने का मांग किया था।


ताकि ग्रामीणों को आवागमन करने में सहूलियत हो सके। मार्ग पर अंडर पास न होने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। समस्या को देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भूतल परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्रक देकर मानिकपुर भुजना मार्ग (बालिका इंटर कालेज)के समीप अंडर पास निर्माण कराने का मांग किया।


इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जल्द से जल्द मानिकपुर भुजना मार्ग पर अंडर पास बनवाने का भरोसा दिया। उक्त अंडर पास बनने से हजारों ग्रामीणों को आवागमन करने में सहूलियत हो जाएगी।