Chandauli News: चन्दौली में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
Jan 29, 2024, 21:51 IST
चन्दौली। चन्दौली में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें की नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़टुटवा के समीप की घटना है। जहां टैक्टर पलटने से दर्जन भर वनवासी जख्मी हो गए हैं। सभी को एम्बुलेंस से जिला सयुंक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया गया। जहां दो वनवासियों की मौत, लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
- सभी घायल वनवासी जमसोती,हिनौत घाट के है निवासी
- जंगल में वनतुलसीया काटकर वापस घर जाते समय गोड़टुटवा मे हुआ हादसा
- सुचना मिलते ही भाजपा विधायक कैलाश खरवार पहुंचे जिला अस्पताल चकिया
- परिजनों का रो- रो कर हुआ बुरा हाल
- नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़टुटवा के समीप की घटना