Chandauli News: चन्दौली में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत
Dec 27, 2023, 14:29 IST

Chandauli News: चन्दौली। जनपद अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतक दोनों व्यक्तियों के शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शवों को जिला मोर्चरी भेज दिया है।
वहीं पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुट रही। दुर्घटनाग्रस्त बाइक अलीनगर क्षेत्र के महेवा गांव निवासी उपेंद्र प्रताप सिंह के नाम से पंजीकृत है। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर मरने वालों का पता लगाया जा रहा है।