Chandauli News: चन्दौली में एआरटीओ की गाड़ी ने स्कूली बच्चे को मारी टक्कर, इलाज जारी

 
chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news update, chakia chandauli news, chandauli news in hindi, chandauli crime news, chandauli video news, chandauli police news, chandauli latest news, chandauli crime news, chandauli dm news, chandauli breaking news, chandauli ganja taskar

चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया समीप एआरटीओ (ARTO) के गाड़ी से 4 वर्षीय स्कूली बच्चे को टक्कर लग गई, जिससे बच्चों को गंभीर चोटें आई है।


आपको बता दे की कटरिया के रहने वाले राजकुमार यादव का 4 वर्षीय पुत्र आदर्श कटरिया के बसंत नगर में स्थित लॉर्ड बुद्धा शिक्षण में रोजाना की तरह पढ़कर जा रहा था, तभी रास्ते से गुजर रही एआरटीओ की गाड़ी से टक्कर लग गई।

एआरटीओ वाहन से उतरकर अधिकारियों ने बच्चों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। वही बच्चे की घायल होने की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं।