Chandauli News: पूर्वांचल में युवाओं को गांजा पिलाने वाले तस्कर पकड़ाए, उड़ीसा से करते थे गांजा की सप्लाई
Updated: Feb 27, 2024, 18:16 IST
रिपोर्ट - चंदन सिंह
चन्दौली। चंदौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चन्दौली के सदर कोतवाली पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। पूर्वांचल के युवाओं को नशे का लत लगाने उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप आ रही थी। तस्कर पैकेट बनाकर गांजा तस्करी का खेल कर रहे थे।
पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बैग में कुल 24. 534 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ है। वहीं बरामद गांजे की कीमत करीब ₹4लाख के आसपास बताई जा रही है। तस्करों से पता चला है कि लंबे समय से गांजा की तस्करी का काम चल रहा है।
तस्कर उड़ीसा के झांसू गुड़ा से कम दाम में लाकर वाराणसी में उचे दामों पर बिक्री करता है। तस्करों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कूल कॉलेज के बाहर फुटकर में गांजे की बिक्री करता है।