Chandauli News: चन्दौली में इतने पुलिसकर्मियों का तबादला, इतने लाइन हाजिर, जानिए किसको कहाँ मिली नई नियुक्ति
Updated: Sep 20, 2023, 08:34 IST

Chandauli News: चंदौली। जनपद में एसपी डॉ अनिल कुमार कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। और उन्होंने इसके लिए लगातार बैठक कर विभागीय अधिकारियों की भी नकल कसी है।
वही लगातार लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। और उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव भी किया जा रहे हैं।
उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मंगलवार की देर रात्रि 9 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के साथ ही कई निरीक्षकों को पुलिस लाइन का भी रास्ता दिखाते हुए लाइन हाजिर कर दिया। तो वही कुछ लोगों को इसलिए लाइन बुलाया गया कि उनका गैर जनपद स्थानांतरण होना है।