Chandauli News: चन्दौली के इस गांव में मनरेगा में खेल, मनरेगा मजदूरों ने खुद बताई सच्चाई

 
Chandauli News: चन्दौली के इस गांव में मनरेगा में खेल, मनरेगा मजदूरों ने खुद बताई सच्चाई

Chandauli News: चन्दौली। जनपद के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के बर्थरा कला में मनरेगा योजना के तहत कार्यरत जॉब कार्ड धारक मजदूरों ने बताया कि गांव में बराबर मनरेगा के तहत काम मिल रहा है,वहीं इसका ससमय भुगतान भी हो जाता है।


दरअसल पिछले दिनों किसी के द्वारा आरोप लगा था कि गांव में मनरेगा में अनियमितता बरती जा रही है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर डीसी मनरेगा के नेतृत्व में गांव में जांच हुई। जिस पर कोई सत्यता नहीं मिली। जब इसके बाबत मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव में मनरेगा के तहत हम लोगों को बराबर मानक के अनुसार काम मिल रहा है।


वहीं इसका ससमय भुगतान भी हो जाता है। गांव में काम मिल जाने से हमें पैसे कमाने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की यह योजना हमें वरदान साबित हो रही है।