Chandauli News: सैयदराजा पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, स्कार्पियो से लूट की घटना को दिए थे अंजाम

 
Chandauli News: सैयदराजा  पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, स्कार्पियो से लूट की घटना को दिए थे अंजाम

Chandauli News: चन्दौली। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मय हमराही द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर


दिनांक 25.12.2023 को स्कार्पियों वाहन से ग्राम फेसुड़ा तिराहे पर लूट की घटना अंजाम करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत मु.अ.सं. 257/2023 धारा 395/397/412 भा.द.वि. में  दो अभियुक्तगणों को दुधारी पुलिया ढलान पास के से अभियुक्तगणों को लूट किये गये मालों की बरामदगी करते हुए समय करीब 23.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की गिरफ्तार के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विधिक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

संयुक्त रूप से दोनो ने पुछने पर बता रहे कि दिनांक 24/25.12.23 की रात मे फेसुडा से कस्बा आने वाली सडक पर हमदोनो लोगो के अलावा छोटू सिंह उर्फ समरेन्द्र पुत्र अमित सिंह व राहुल पुत्र रामसहारे व शेरू पुत्र काशी यादव, तथा पुल्लू पुत्र भोला समस्त निवासी फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ने छोटू सिंह की स्कार्पियो गाडी UP20AW7272 से दो अज्ञात मो0साइकिल स्वारो से लुट की घटना की थी उसमे से हम सभी लोगो को 5.5 हजार  रूपया हिस्सा मिला उसी मेसे बचे पैसे है। तथा उसी घटना से मय दोनो मोबाइल भी है, जिसे हमदोनो बेचने के लिए मिली थी।


लुटी गयी चेन व अंगुठी के बारे मे पूछा गया तो बताये की हमारे गैंग के अगुंठी छोटू सिंह व राहुल सिंह के पास है, जो बाद मे बेच कर पैसा देने की बात कहे है। घटना के बाद हमलोग गांव छोडकर हट बढ गये थे।


 गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. पन्नर उर्फ पनारु उर्फ आकाश पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उ0प्र0


2. सुशील यादव पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उ0प्र0