Chandauli news: चन्दौली में श्रीराम बारात के दौरान मारपीट, दो किशोरों को आई गंभीर चोटे

 
Chandauli news: चन्दौली में श्रीराम बारात के दौरान मारपीट, दो किशोरों को आई गंभीर चोटे

Chandauli News: चन्दौली। जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के दानापुर कस्बा में बीती देर रात भगवान श्री राम की बारात निकाली गई थी। इसमें जयकारा लगाने के दौरान किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।

जिसमें कन्हैया कश्यप 17 साल दीपक खरवार 16 वर्ष को गंभीर चोट आई है, घायलों को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष में मारपीट हुई है घटना के बाबत तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।