Chandauli news: चन्दौली में दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, लड़कियों को देखकर बजा रहे थे गाना
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना व एन्टी रोमियों टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान कस्बा कमालपुर पहुँचे।
कुछ लोगों द्वारा शिकायत मिली कि दो लड़के बाजार में आने - जाने वाली लड़कियों को देखकर मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाने लग रहे हैं। जिससे आने-जाने वाली लड़कियां व महिलाएं असहज महसूस कर रही हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम दोनों लड़कों को लेकर थाने आई तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर उनके समक्ष कड़ी चेतावनी देते हुए निजी मुचलके पर रिहा किया गया।
नाम पता मनचला –
1. अमित यादव पुत्र मुन्ना यादव नि0 कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष।
2. अजय तिवारी पुत्र सुशील तिवारी नि0 कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष।
पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी थाना धीना जनपद चन्दौली।
3. का0 विपिन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
4. का0 अमन पासवान थाना धीना जनपद चन्दौली।
5. म0का0 नीलम मिश्रा थाना धीना जिला चन्दौली।