Chandauli News: चन्दौली में अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर बोलेरो चालक की मौत
Updated: Jan 7, 2024, 13:59 IST
चन्दौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय समीप NH2 पर अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारते हुए नाले में पलट गयी। जिससे बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वही घायल बाइक सवार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आपको बता दे की सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर निवासी प्रविश सिंह उर्फ शेरू 29 वर्ष अपनी बोलेरो को लेकर घर की तरफ जा रहे थे। तभी जगदीशसराय समीप NH2 पर एक बाइक से टक्कर हो गई। जिससे प्रविश सिंह उर्फ शेरू बोलेरो लेकर नाले में पलट गए। जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के जरिए नाले से बोलेरो को निकलवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भिजवा दिया है। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहरा मच गया।