Chandauli News: चन्दौली में तालाब की दुर्दशा देख ग्रामीणों मे आक्रोश, छठ पुजा में होगी भारी समस्या, ग्रामीण करेंगे आंदोलन

 
Chandauli News: चन्दौली में तालाब की दुर्दशा देख ग्रामीणों मे आक्रोश, छठ पुजा में होगी भारी समस्या, ग्रामीण करेंगे आंदोलन

चन्दौली। कमालपुर कस्बा स्थित पंचायत भवन के पास लगभग तीन बीघे एरिया के तालाब गंदगी से पटा हुआ हैं। ग्रामीण अरविन्द वर्मा अशोक मौर्य,मनोज आग्रहरी, दिलीप त्रिसूलिया संजय त्रिशूलिया आदि का कहना हैं। इस तालाब की खुदाई करवाने के लिए ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने तालाब से पानी निकाल कर मछलियां मरवा लिए।

हजारों रूपये मूल्य की मछलियों के धन् की लालच मे तालाब का पानी निकाल दिया। सुंदरी करण के नाम पर महीनो लोगो क़ो गुमराह करते रहे। तब तक बरसात हो गयी और बरसात में पास के बस्ती और अगल बगल का दूषित पानी तालाब में भर कर सड़ रहा हैं।

छठ पर्व नजदीक आ गया हैं। सीढ़ियों पर गंदगी का अम्बार लगा हैं। तालाब ने बड़े बड़े घास फुस लगे हैं। तालाब में लगभग दो ढाई फिट पानी सडा हुआ हैं। ऐसे में छठ ब्रती महिलाओ के पर्व पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि छठ पर्व से पहले तालाब से सडे बदबूदार पानी की निकासी कर शुद्ध जल तालाब में भरा नहीं गया तो ग्रामीण आंदोलन करने क़ो बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।


क्या कहते हैं अधिकारी

खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार धानापुर ने कहा तालाब की ऐसी स्थिति होने की कोई जानकारी नहीं हैं उसे सकक्ष्म अधिकारियो से देखवाया जाएगा हर सम्भव कोशिश रहेंगी की समस्या का समय रहते समाधान हो