Chandauli News: चन्दौली में महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से करती थी गांजा सप्लाई

Chandauli News: डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में दिनाँक 23.01.24 को थानाप्रभारी कोतवाली गगन राज सिंह व उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला अवैध गांजा लेकर जा रही है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महिला पुलिस के साथ मझवार रेलवे स्टेशन के पास से एक महिला जोकि स्कूटी से जा रही थी संदेह होने पर रोकने का ईशारा करने पर स्कूटी सवार महिला भागने लगी जिसपर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पकड लिया गया। महिला के स्कूटी के बीच में रखी प्लास्टिक की बोरी से 07 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार महिला अभियुक्ता ने बताया कि मै इस गांजा को पैकेट बनाकर ग्राहकों में सप्लाई करती हूं तथा पुलिस की नजर से बचने के लिए स्कूटी का सहारा लेती हूं।
पंजीकृत अभियोग:-
मु.अ.सं 18/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कोतवाली चन्दौली।
बरादमगी का विवरण:-
07 किलो 100 ग्राम नाजायज गाँजा
1800/- रूपये नकद
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
अमरामवती पत्नी स्व0 अनिल कुमार निवासी वार्ड नं0 6 कमलानगर थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. गगन राज सिंह प्र0नि0 चन्दौली