Chandauli News: चंदौली में विश्व श्रवण दिवस का आयोजन, मेडिकल छात्र-छात्राओं ने जिला अस्पताल से निकाली जागरूकता रैली

 
Chandauli News: चंदौली में विश्व श्रवण दिवस का आयोजन, मेडिकल छात्र-छात्राओं ने जिला अस्पताल से निकाली जागरूकता रैली

चंदौली। रविवार को विश्व श्रवण दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ युगल राय किशोर, विशिष्ट अतिथि डॉ सीपी सिंह, एसएमओ डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह इएमओ डॉ संजय कुमार, डॉ शरद कुमार मिश्रा, आडियोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप चाहर,डॉ अभिनव मिश्रा, उमेश विश्वकर्मा एवं मेडिकल कॉलेज के सैकड़ो छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे, जिला अस्पताल से चंदौली नगर तक जागरूकता रैली निकाल कर राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

Chandauli News: चंदौली में विश्व श्रवण दिवस का आयोजन, मेडिकल छात्र-छात्राओं ने जिला अस्पताल से निकाली जागरूकता रैली

सीएमओ डॉ युगल राय किशोर ने बताया कि आज विश्व श्रवण दिवस के मौके पर हम लोग लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि जो हमारे सुनने की क्षमता होती है, हियरिंग लॉस उसको हम कैसे बचा सकते हैं, और यदि किसी प्रकार की हियरिंग लॉस होती भी है, तो किस प्रकार हम उसका इलाज कर सकते हैं, सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक करीब 12 बच्चों के हियरिंग लॉस का इलाज हो चुका है, और ऐसे और तमाम बच्चे हैं, जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है।

chandauli add