Chandauli news in hindi: चन्दौली एसडीएम ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर तहसील सभागार में किया बुजुर्गों का सम्मान

Chandauli news in hindi: चन्दौली। सकलडीहा तहसील सभागार में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें एसडीएम मनोज कुमार पाठक व तहसीलदार विकास धर दुबे ने बुजुर्गों का सम्मान किया।कहा कि हमारे लिए यह गौरव व उत्साह का क्षण है।जो हम अपने बुजुर्ग का आशीर्वाद पा रहे है। कहा कि आज सभी लोग संकल्प ले कि अपने बुजुर्गों का वह सम्मान करेंगे।
एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने कहा कि हमारी संस्कृति व सभ्यता हमारी पहचान है। उसी में हमारे यह वृद्ध भी है।इन्ही से हमारी पहचान है।ऐसे में इस विरासत को सहेजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर घर के बुजुर्ग खुशहाल रहेंगे तो कभी उस घर मे कोई परेशानी नहीं आएगी। यह दिवस हमसभी को अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। कहा कि यह लोग हमारे मार्गदर्शक व प्रेरणाश्रोत है। एसडीएम ने इस मौके पर बारी-बारी से सभी बुजुर्गों से बात कर कुशलक्षेम पूछा। कहा आपसभी को किसी प्रकार की समस्या कभी हो तो बेहिचक कार्यालय में आकर बता सकते है। प्राथमिकता के आधार पर उसको निस्तारित किया जाएगा।
इसके पूर्व एसडीएम ने बुजुर्गों को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। और 100 वर्ष की आयु के उपर के वृद्धो को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर तहसीलदार विकास धर दुबे, नायब तहसीलदार अमित सिंह,मुहम्मद आरिफ अंसारी सहित बुजुर्ग व बच्चे मौजूद रहे।