यूपी में राज्यसभा सांसद के लिए 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, चन्दौली की साधना सिंह भी शामिल

 
यूपी में राज्यसभा सांसद के लिए 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, चन्दौली की साधना सिंह भी शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सांसद के लिए कुल 7 लोगों में नामांकल दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, पूर्व विधायक साधना सिंह और पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत बिंद हैं।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news, chandauli dm news, chandauli sadhna singh news, sadhna singh in chandauli, sadhna singh news in hindi, sadhna singh bjp, bjp sadhna singh news, rajyasabha sadhna singh, up rajyasabha namankan, rajyasabha namankan in up, lucknow bjp rajyasabha namankan, bjp rajyasabha namankan


चन्दौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की पूर्व भाजपा विधायक साधना सिंह ने नामांकन किया है। आपको बता दें कि सीएम योगी की मौजूदगी में साधना सिंह ने लखनऊ में नामांकन किया।


राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले सात उम्मीदवारों में से आरपीएन सिंह (सैंथवार), चौधरी तेजवीर सिंह (जाट), अमरपाल मौर्य (कोइरी) और डॉक्टर संगीता बलवंत (बिंद) पिछड़ी जाति की हैं। इसके अलावा डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी (ब्राह्मण) साधना सिंह (क्षत्रिय) और नवीन जैन (जैन) बिरादरी से आते हैं।


भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश से सात में से चार सीटों पर पिछड़ी जातियों के उम्मीदवार खड़े किये गये हैं । इससे साफ है कि भाजपा लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न समुदायों तक पहुंचने की कोशिश में है।