CM Yogi Whatsapp: योगी सरकार की अनोखी पहल, प्रदेश की जनता से अब सीधे व्हाट्सएप पर करेंगे बात

 
CM Yogi Whatsapp: योगी सरकार की अनोखी पहल, प्रदेश की जनता से अब सीधे व्हाट्सएप पर करेंगे बात


सीएम योगी की अनोखी पहल, अब वॉट्सएप के माध्यम से सीएम ऑफिस से संवाद कर सकेंगे प्रदेश के नागरिक

वॉट्सएप के जरिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के अपने 'परिवार' से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Chief Minister Office, Uttar Pradesh नाम से आधिकारिक वॉट्सएप चैनल की हुई शुरुआत

मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है वॉट्सएप चैनल से

CM Yogi Whatsapp लखनऊ। प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है। प्रदेश के नागरिक अब वॉट्सएप के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री ऑफिस के साथ संवाद कर सकेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ मिनिस्टर ऑफिस, उत्तर प्रदेश के नाम से वॉट्सएप चैनल की शुरुआत की गई है।

Up news, hindi news up, yogi news in hindi, uttar pradesh news, cm yogi whatsapp news, cm yogi whatsapp channel, cm yogi whatsapp, whatsapp channel of cm yogi, yogi on whatsapp, whatsapp par mukhyamantri, chief minister yogi whatsapp channel, cm yogi office whatsapp channel, yogi whatsapp channel news, up whatsapp channel news, whatsapp channel news, yogi hindi news, yogi news in hindi, up breaking news, up ki khabar, yogi ki khabar, yogi ka news

इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम ऑफिस के समक्ष रख सकेंगे। सोशल मीडिया पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से इस पहल की जानकारी दी गई। सीएम ऑफिस के आधिकारिक हैंडल @CMOfficeUP की ओर से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार' हैं।

सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री योगी के 'उत्तर प्रदेश परिवार' के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचार के सशक्त व सरल माध्यम वॉट्सएप का उपयोग करते हुए Chief Minister Office, Uttar Pradesh नाम से आधिकारिक वॉट्सएप चैनल शुरू किया गया है।

संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ी जनहित की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करेगा। इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए इस वॉट्सएप चैनल से अवश्य जुड़ें। उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए वॉट्सएप चैनल के उपयोग की यह अनोखी पहल करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं।